नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर कार्यालय सेक्टर 53 कंचनजंगा में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया, भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक गोष्ठी भी आयोजित की गई, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि विश्वकर्मा जी सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं, धर्म ग्रंथो के अनुसार जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेवारी भगवान विश्वकर्मा जी को दी गई, शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान व मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने इंद्रलोक, त्रेता में लंका द्वापर में द्वारिका एवं हस्तिनापुर कलयुग में जगन्नाथ पुरी आदि का निर्माण किया था
आज के कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में विकास यादव, सुनील चौधरी, जयकरण चौधरी, शकील सैफी, संजय त्यागी, बबलू चौहान, ओमपाल राणा, गौरव कुमार यादव, राघवेंद्र दुबे, मोहम्मद तसलीम, विवेक यादव, अनिल पाल, रामपाल विश्वकर्मा, ब्रह्मपाल विश्वकर्मा अरविंद चौहान, महंकार सिंह तंवर, सुरेंद्र गौतम ,कमल सिंह जाटव ,उदय सिंह, शालिनी खाड़ी, राम सहेली, नेहा पांडे, मुमताज आलम , केपी यादव, देव यादव, सुमित अंबावता,कवित गुर्जर, अरुण यादव, रिंकू यादव, रोहित यादव, बिल्लू सैफी, राजपाल सिंह चौहान, मिथलेश पाल,सिकंदर पासवान, मुख्य रूप से मौजूद रहे