शब्दावली काव्योत्सव एवं बाल काव्य प्रतियोगिता" में जमकर बरसा काव्य रस

"शब्दावली काव्योत्सव एवं बाल काव्य प्रतियोगिता" में जमकर बरसा काव्य रस    






नोएडा (अमन इंडिया ) । शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 49 बरौला स्थित साहित्य सदन में एक काव्योत्सव व बाल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। "साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन" (पंजी०) के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देश के तमाम रचनाकारों ने शिरकत की। इस दौरान आयोजित बाल काव्य प्रतियोगिता में कई बच्चों ने हिस्सा लिया। 

संस्था के चेयरमैन व कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि इस बाल काव्य प्रतियोगिता में ग्रामीण परिवेश के 5 बच्चों फिजा, इसरा , आदित्य , योगेश और भूमिका

 ने भरे सदन में अपनी स्वरचित कविताएं सुनाई। पंडित चंचल ने कहा कि संस्था का मकसद उन बच्चों को मंच अथवा प्लेटफार्म प्रदान करना है, जो छुपी हुई प्रतिभाएं है। इस दौरान बच्ची शब्दावली ने शिव रुद्राष्टकम सुना कर पूरे सभागार का ध्यानाकर्षण किया। 

वरिष्ठ व्यंग्यकार व कवि बाबा कानपुरी के सानिध्य में आयोजित इस काव्योत्सव की अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी एस पी गौड़ ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव रहे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व अधिकारी व हास्य कवि किशोर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रख्यात गीतकार डॉ अशोक मधुप , वरिष्ठ साहित्यकार जे पी रावत और ग्वालियर से आए कवि राम अवध विश्वकर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि अभिमन्यु पाण्डेय आदित्य ने किया। मशहूर गज़लकारा तूलिका सेठ ने सरस्वती वंदना कर इस काव्योत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में देश के जाने माने रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से सदन को आनंदित कर दिया। उपरोक्त कवियों के साथ साथ यहां विनय विक्रम , ताबिश खैराबादी , अभिलाषा सिंह, सतीश दीक्षित ,सत्यार्थ दीक्षित , सुरेंद्र शर्मा , मीनाक्षी दिनेश , सविता सिंह शमा , सुमित अग्रवाल , अलका मिश्रा, डॉ सुशील शैली आदि रचनाकारों ने जमकर काव्यधारा बहाई। कार्यक्रम में संस्था के सचिव प्रिया मिश्र ने सभी का धन्यवाद किया।