वर्ल्ड्स ऑफ वण्डर वॉटर पार्क की 10 वी वर्षगाँठ और प्रबंधक अशोक कुमार ने जनता को तोहफा दिया



नोएडा (अमन इंडिया ) ।  38 ए स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वण्डर वॉटर पार्क की 10 वी वर्षगाँठ बड़े हार्षोल्लास के साथ मनाई गई। वर्षगाँठ के अवसर पर वाटर पार्क की ओर से दर्शको  का धन्यवाद करते हुए तोहफे के रूप में 3 अगस्त से 15 अगस्त तक वॉटर पार्क टिकट पर 50 % की छूट दी जा रही है यह छूट वियस्क्, बच्चों व वरिष्ठ नागरिको के टिकट पर मिलेगी।

इस अवसर पर वॉटर पार्क को बहुत ही सुंदर तरीक़े से रंगबिरंगी झंडियों व गुब्बारों से सजाया गया था, मुख्य द्वार पर दर्शको का स्वागत् पंजाब से आये भंगड़ा व पाईप बैंड कलकारों ने किया जो कि 15 अगस्त तक जारी रहेगा,! इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अशोक  कुमार ने सेकड़ों दर्शकों व कार्मचारियों की उपस्थिति में केक काटा और शुभकामनाएँ दीं।  अशोक कुमार ने कहा कि ये हमारे लिए और हमारी टीम के लिए गर्व का छर्ण है, हमारा हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि हम इसी तरह दर्शकों को स्वस्थ मनोरंज प्रदान करते रहें, इस अवसर पर हमारा इंडिया हमारा अधिकार सामाजिक संस्था के लगभग 100 बच्चों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिन्होंने वॉटर पार्क की सभी सुविधाओं का भरपूर आनंद लिया , बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखते ही बनती थी, शाम को लकी विजयेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गए, लकी ड्रॉ पृतिदिन 15 अगस्त तक निकाला जायेगा, वॉटर पार्क के प्रबंध संचालक श्री अमित गुप्ता ने कहा कि वॉटर पार्क की दस्वीं वर्षगाँठ एक मील का पत्थर है, सामाजिक संस्था के बच्चों का वॉटर पार्क में आनंद लेते हुए देखना ही एक परम आनंद की अनुभूति है, वर्षगाँठ के यह प्रोग्राम 15 अगस्त तक चलेंगे।इस अवसर पर वीरेंद्र त्यागी और सैयद शमीम अनवर सहित जी आई पी वाटर पार्क के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मोजूद रहे।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image