भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का स्थापना दिवस समारोह

 संवैधानिक पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करें केंद्र सरकार -  नंद गोपाल वर्मा




 भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  का स्थापना दिवस समारोह


 गौतम बुद्ध नगर - भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गौतम बुद्ध नगर शाखा ने नोएडा  सेक्टर -15 स्थित कम्युनिटी हॉल में पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक की अध्यक्षता एवं पत्रकार व सामाजिक चिंतक और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में महासंघ का स्थापना दिवस समारोह, "पत्रकारिता की अधिकारिता"  नामक विचार गोष्ठी के साथ मनाया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंद गोपाल वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि वे तथ्यपूर्ण, सकारात्मक आलोचना व समालोचनाओं सहित समाज व राष्ट्रहित में पारदर्शी पत्रकारिता करें, क्योंकि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, का मुकाम वर्तमान में भी पत्रकारिता बनाए हुए हैं और इसीलिए आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रहते देश के लोकतंत्र को भी मजबूती मिल रही है। किंतु पत्रकारिता में चाटुकारिता व कुछ असामाजिक तत्वों की घुसपैठ के कारण पत्रकार व पत्रकारिता का स्तर धरातल की ओर सरक रहा है यह खेद पूर्ण है।

श्री वर्मा ने कहां की पिछले आठ नो वर्षों में देश के विभिन्न प्रदेशों में करीब 147 पत्रकारों की हत्या हो जाना चिंतनीय है जो केंद्र और प्रदेश सरकारों के माथे पर कलंक है।

विशिष्ट अतिथि  इलेक्ट्रॉनिक्स व प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पंडित ने कहा कि पत्रकारिता के मापदंडों को अपनाते हुए सार्थक पत्रकारिता ही समाज व राष्ट्र विकास में हितकर है, लेकिन समाचार पत्रों के प्रति केंद्र व प्रदेश सरकारों का सोतेला रवैया स्वस्थ लोकतंत्र के हित में नहीं है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए सरकारों से पत्रकार व पत्रकारिता के हित में सार्थक पहल करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे राष्ट्र एवं देश के लोकतंत्र को और  अधिक मजबूती मिल सकेगी। 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक ने कहा कि आजादी आंदोलन संघर्ष के दौर की पत्रकारिता से आज के युवा पत्रकारों को सीख लेने की आवश्यकता है वर्तमान परिवेश में पहले से अधिक संसाधनों के बावजूद हमारे युवा पत्रकार पत्रकारिता समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में सही भूमिका निभाने में अक्षम जान पड़ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अमन इंडिया के संपादक अकरम चौधरी ने किया कार्यक्रम में सुनील सक्सैना अकरम चौधरी, अनिल कौशिक, दिनेश भाटी, विक्रम भाटी, समीर चौधरी, सुनील कुमार, राजेश शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।