डीएस ग्रुप ने द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड और इसके ब्राण्ड्स- द लवइटचॉकलेट एण्ड कन्फेक्शनरी का अधिग्रहण किया
यह सामरिक अधिग्रहण डीएस ग्रुप के कन्फेक्शनरी प्रोफाइल को औरमजबूत बनाएगा
नई दिल्ली (अमन इंडिया अकरम चौधरी ) । मल्टी बिज़नेस कॉर्पोरेशन और अग्रणीएफएमसीजी सदन धरमपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) ने लवइट चॉकलेटएण्ड कन्फेक्शनरी ब्राण्ड (जिसका स्वामित्व पहले गोल्डमैन सैश एण्डमित्सुई वेंचर्स के पास था) के मालिक द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड (जिसे पहलेग्लोबल सीपी प्रा. लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) का अधिग्रहण कियाहै। यह अधिग्रहण ग्रुप के कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने कीदिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रॉसरी एवं अन्य रीटेल आउटलेट्स मेंकंपनी की पहुंच बढ़ेगी।
डीएस ग्रुप ने साल 2012 में कन्फेक्शनरी के कारोबार में प्रवेश किया, ब्राण्डके पोर्टफोलियो में कई लोकप्रिय नॉन-चॉकलेट ब्राण्ड जैसे पास पास, पल्स, चिंगल्स, रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स, मेज़ शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही मेंब्राण्ड ने भारत में पहले लॉन्च के लिए लक्ज़री स्विस चॉकलेट ब्राण्ड लैडेराचके साथ भी साझेदारी की है। पल्स पिछले 7 सालों से हार्ड बोइल्ड कैंडीसेगमेन्ट में अपने आप को मजबूती से स्थापित किए हुए है। वहीं ब्राण्डलवइट की बात करें तो यह डेकेडेन्ट चाकलेट एवं कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स कीव्यापक रेंज लेकर आता है, जो रिच मिल्की चॉकलेट, स्वादिष्ट चॉकलेट मेंलिपटे क्रंची वेफर्स, फ्रूट/ चॉकलेट फ्लेवर की लॉलीपॉप, एक्लेयर्स, शुगरपैन्ड चॉकलेट्स और चोको स्नैक्स के साथ कन्फेक्शनरी पोर्टफोलियो कोमजबूत बनाता है।
इस अवसर पर राजीव कुमार, वाईस चेयरमैन, डीएस ग्रुप ने कहा, ‘‘डीएस ग्रुप पिछले कई सालों से कन्फेक्शनरी सेगमेन्ट में अपनी मौजूदगीको सशक्त बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। लवइट का अधिग्रहण हमारेकन्फेक्शनरी बास्केट को मजबूत बनाने और बेहतरीन फुटप्रिन्ट के साथचॉकलेट सेगमेन्ट में प्रवेश करने का सामरिक फैसला था। इस कदम के साथहम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकेंगे और नए उपभोक्ताओंएवं बाज़ारों तक अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगे। एक ब्राण्ड के रूप में लवइट हमारेपोर्टफोलियो का पूरक है और इनोवेशन एवं प्रीमियम गुणवत्ता के हमारेकारोबार मूल्यों के अनुरूप है।’’
यह अधिग्रहण दक्षिणी भारत में हमारे फुटप्रिन्ट को बढ़ाने में मददगार होगा।इससे डीएस ग्रुप की मौजूदा प्रोडक्ट पेशकश का विस्तार होगा, जो पहले सेनॉन-चॉकलेट कन्फेक्शनरी सेगमेन्ट में अग्रणी प्लेयर है। वहीं ब्राण्ड लवइटको देश भर में डीएस ग्रुप के सशक्त वितरण नेटवर्क का लाभ भी मिलेगा।
उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं विशिष्ट प्रोडक्ट्स का अनुभव प्रदान करने केलिए द गुड स्टफ प्रा. लिमिटेड की स्थापना साल 2014 में की गई। कंपनीका टर्नओवर वित्तीय वर्ष 21-22 में तकरीबन रु 100 करोड़ था, जिसमें 90 फीसदी योगदान ब्राण्ड लवइट का था। भारतीय कन्फेक्शनरी बाज़ार कामूल्य तकरीबन रु 23000 करोड़ है, जिसमें से चॉकलेट कैटेगरी 60 फीसदीशेयर के साथ रु 13800 करोड़ का योगदान देती है। एक रिपोर्ट के मुताबिकभारत में चॉकलेट का बाज़ार 2028 तक 6.69 फीसदी की दर से बढ़ने काअनुमान है।
डीएस ग्रुप उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्नश्रेणियों में सफल ब्राण्ड्स का निर्माण जारी रखे हुए है, तथा ‘गुणवत्ता एवंइनोवेशन’ के दृष्टिकोण के साथ उनका भरोसा जीतने के लिए तत्पर है।