सैमसंग ने न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K के साथ लॉन्च किया मेड इन इंडिया OLED TV


सैमसंग OLED डिलीवर करता है गहरे काले, साफ सफेद और जीवंत रंग

दुनिया के पहले OLED TV को व्यापक दायरे के रंगों की डिलीवरी के लिए मिलेगी PANTONE®️ की मान्यता

सैमसंग के सभी OLED मॉडल भारत में बनाए जाएंगे 

इनोवेटिव AI-इनेबल्ड न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K से लैस आता है; 144Hz रिफ्रेश रेट, इनपुट लैगिंग को खत्म करने और मोशन ब्लर के साथ शानदार गेमिंग अनुभव की गारंटी    

प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 20% तक कैशबैक; 2,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्तें  

गुरुग्राम (अमन इंडिया ) ।  पिछले 17 वर्षों से लगातार दुनिया के नंबर एक TV ब्रांड सैमसंग ने आज न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K के साथ अपनी OLED TV रेंज को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जो गहरे काले, साफ सफेद और जीवंत रंग डिलीवर करती है। सैमसंग OLED TV रेंज के सभी मॉडल भारत में ही तैयार किए जाएंगे।

सैमसंग की OLED TV रेंज में दो सीरीज होंगे- S95C और S90C। दोनों ही सीरीज तीन आकारों 77-इंच, 65-इंच और 55-इंच में आ रहे हैं, जिनकी शुरुआत 169,990 रुपये से है। OLED TV की यह रेंज आज से भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर, और ऑनलाइन सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध होगी। यह नई रेंज पूरे भारत के सभी रिटेल स्टोर में और ऑनलाइन सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध होगी। 

उपभोक्ता प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर 20% तक कैशबैक हासिल कर सकते हैं और साथ ही 2,990 रुपये से शुरू होने वाली आसान EMI की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। 

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “हम OLED TV की हमारी नई रेंज के साथ इनोवेशन की सीमाओं का और विस्तार कर रहे हैं। हमने बेजोड़ पिक्चर क्वालिटी डिलीवर करने के लिए न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 4K और OLED पैनल की खासियतों को एक साथ जोड़ दिया है और इससे OLED TV और बेहतर हो गया है। नए OLED TV को लॉन्च करने से प्रीमियम TV के बाजार में अपनी अगुवाई को और मजबूत करने में हमें मदद मिलेगी।”