नोएडा (अमन इंडिया ) । 12 जून को साबौता कट जेवर पर होने वाली महापंचायत जिसमें आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत में पहुंच रहे इसी कारण नोएडा शिव मंदिर पर चल रहा विशेष सूचना।
12 जून को साबौता कट जेवर पर होने वाली महापंचायत जिसमें आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी महापंचायत में पहुंच रहे इसी कारण नोएडा शिव मंदिर पर चल रहा घर बचाओ गांव बचाओ आन्दोलन भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरने पर होने वाली 12 जून की पंचायत को स्थगित कर 9 जून को शिव मंदिर धरना स्थल पर किसानों की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी किसानों के साथ बैठकर किसानों की मूल समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करने के बाद ज्ञापन तैयार किया जाएगा और नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही के खिलाफ होने वाली घर बचाओ गांव बचाओ आंदोलन की महापंचायत की तारीख का निर्णय लिया जाएगा।