नोएडा (अमन इंडिया ) ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर आश्रय गुप्ता सपा नोएडा महानगर के अध्यक्ष बनाए गए , इससे पहले भी डॉक्टर आश्रय गुप्ता 2006 से 2011 तक यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष पद पर रहे 2012 से 2017 तक वह नोएडा में यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष पद पर रहे 2017 से 2019 तक वह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव के पद पर रहे 2019 से 2022 तक वह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव पद पर रहे उन्होंने नोएडा में पार्टी को खड़ा करने में अपना भरपूर योगदान दिया वह लगातार पार्टी के लिए मेहनत करते रहे , नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने महानगर अध्यक्ष पद के महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंप कर उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह वह खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए पुरजोर मेहनत करेंगे, अध्यक्ष पद की घोषणा होने के साथ ही उनके कार्यालय सी 34 सेक्टर 63 A में बधाई देने वालों का तांता लग गया बधाई देने वाले मुख्य लोगों में अतुल यादव, अजीम अली जैदी, गौरव कुमार यादव, बबलू पारचा, अमित यादव, सोनू यादव, चमन यादव, सचिन यादव आदि मौजूद रहे।