नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा बी -9 आर डब्लू ए उदयगिरि 2 सेक्टर 34 नोएडा के संस्थापक अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी ने अपनी सोसाइटी की नाले कि ओर वाली बाउंड्री वाल (चार दीवारी) को लेकर चिंता जताते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर नाले की तरफ वाली बाउंड्री वाल को ऊँचा करने की मांग की है, कुँवर बिलाल बर्नी ने पत्र में लिखा है कि नाले कि तरफ से बाउंड्री वाल नीची होने के कारण अक्सर असमाजिक तत्व ब्लाक के अंदर कूदकर चोरी करते है, जिसके कारण यहाँ के निवासियों की जान -माल का भय बना रहता है।
सोसाइटी की चार दिवारी को ऊंचा कराने के लिए बिलाल बर्नी ने प्राधिकरण कोपत्र लिखा
• Akram Choudhary