जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 39 में पहुंचकर जिला संयुक्त चिकित्सालय का दौरा किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।  


गौतम बुद्ध नगर से 240 शैय्यायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 से सेक्टर 39 नोएडा के नवनिर्मित भवन में हुआ पूर्ण रूप से संचालित जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 में दी जा रही सभी सुविधाएं मरीजों को सेक्टर 39 में रहेंगी मौजूद जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 39 में पहुंचकर जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया स्थल निरीक्षण डीएम के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त चिकित्सक गण को निर्देश नवनिर्मित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को पूर्व की भांति सभी सुविधाएं कराएंगे उपलब्ध उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप सेक्टर 30 में संचालित 240  शैय्यायुक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय को सेक्टर 39 में नवनिर्मित भवन में आज पूर्ण रूप से शिफ्ट कर दिया गया है। अब जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 39 में संचालित होगा। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को समस्त सुविधाएं एवं इलाज पूर्व की भांति संभव कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज अपने भ्रमण के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिफ्ट हुए जिला चिकित्सालय का बहुत ही गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं समस्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य स्टाफ को स्पष्ट करते हुए कहा कि नवनिर्मित भवन में जिला संयुक्त चिकित्सालय पूर्ण रूप से संचालित हो गया है। सभी चिकित्सक गण एवं स्टाफ जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 में मिलने वाली सभी सुविधाएं मरीजों को नवनिर्मित भवन में संचालित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पूर्व की भांति उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारीगण तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करते हुए मरीजों का इलाज पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने की कार्रवाई करेंगे ताकि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा का लाभ एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनपद के वासियों को सरलता के साथ उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में सभी डॉक्टर एवं स्टाफ समय पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी स्तर की लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर डीएम ने समस्त जनपद वासियों का भी आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जिनके द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में अपना इलाज कराया जा रहा था वह सेक्टर 39 के नवनिर्मित भवन में संचालित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर अपना इलाज पूर्व की भांति करा सकते हैं। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा तथा अन्य संबंधित चिकित्सक गण उपस्थित रहे ।