सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा भारत एवं उत्तर प्रदेश का पहला ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र दिया



गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा भारत एवं उत्तर प्रदेश का पहला ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र किया गया जारी।


 नोएडा  (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं माननीय आयुक्त के निर्देशों के क्रम में तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के द्वारा संचालित ईट राइट इंडिया योजना के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के द्वारा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन नोएडा को भारत का ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चयनित किया गया था, जिसका उद्देश्य एक ऐसे मेट्रो स्टेशन की स्थापना करना था जहां पर आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैनिक सिंह के अथक प्रयासों से जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन नोएडा को भारत एवं उत्तर प्रदेश का पहला ईट राइट स्टेशन का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण पत्र 19 फरवरी 2025 तक वैध रहेगा। उन्होंने इस योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थानों द्वारा न्यूनतम मानक तय करने के उपरांत प्रस्तुत आवेदनों, अभिलेखों की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की जाती है उसके उपरांत थर्ड पार्टी द्वारा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध मानकों की जांच कराई जाती है तथा इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाण पत्र भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि ईट राइट स्टेशन की प्रमाणन के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैनिक सिंह एवं ऑडिटर इकरा सिद्दीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।