पीवीआर सिनेमाज़ ने फरीदाबाद में 4 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया


फरीदाबाद (अमन इंडिया) । भारत में सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम फिल्म प्रदर्शनी कंपनी, पीवीआर सिनेमाज़ ने आज फरीदाबाद में पेबेल डाउनटाउन, सेक्टर 12, मथुरा रोड पर अपनी तीसरी प्रॉपर्टी शुरू होने की घोषणा की। हरियाणा में अपने कदम मजबूत करते हुए मॉल की चौथी मंजिल पर स्थित यह 4 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स बाटा चौक मेट्रो स्टेशन से पैदल वॉकवे द्वारा जुड़ा हुआ है। यह शहर के निवासियों और इसके आस-पास के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूवी अनुभव प्रदान करेगा।


इस नए मल्टीप्लेक्स में 786 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, और ग्राहकों की सुविधा के लिए अंतिम कतार में रिक्लाईनर लगाए गए हैं। इस सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ थिएट्रिकल समाधान हैं, जिनमें एसपी4के नैक्स्ट-जनरेशन लेज़र प्रोजेक्टर शामिल है, जो अल्ट्रा-हाई रिज़ॉल्यूशन, शार्प एवं ब्राईट इमेज प्रदान करता है। इसके अलावा, इन ऑडीज़ में एडवांस्ड डॉल्बी सराउंड साउंड और नैक्स्ट जनरेशन की 3डी टेक्नॉलॉजी है, जो दर्शकों को फिल्म देखने के अनुभव में डुबो देती है।

इस लॉन्च के बारे में श्री अजय बिजली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम देश में मूवीप्रेमियों को नए अनुभव और इनोवेशन प्रदान करना चाहते हैं। हम हरियाणा में अपनी 13वीं प्रॉपर्टी लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं, जो मेट्रो शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी अपना विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम दर्शकों द्वारा बड़े पर्दे पर मूवी देखने की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तेजी से फैलते उप-शहरी बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं।’’

श्री संजीव कुमार बिजली, ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमने हरियाणा में अपने कदमों का विस्तार कर लिया है और हमारी पहुँच फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल, और यमुना नगर तक है। फरीदाबाद एक प्रमुख सैटेलाईट सिटी के रूप में गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली से अच्छी कनेक्टिविटी रखता है। यह दिल्ली-एनसीआर में आत्मनिर्भर जीवन और कार्यस्थल के रूप में उभरा है। इस शहर में यह नया सिनेमा आसपास रहने वाले लोगों के मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करेगा। हमें विश्वास है कि यह नया मल्टीप्लेक्स शहर में सभी मूवीप्रेमियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।’’

इस मल्टीप्लेक्स की शुरुआत के साथ ही पीवीआर वित्तवर्ष 2022-23 में भारत और श्रीलंका में 78 शहरों में 183 प्रॉपर्टीज़ की 912 स्क्रींस के साथ अपने विस्तार की ओर अग्रसर है।