पीताम्बर धारी हुए खाटू श्याम देश आज अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया

दिल्ली (अमन इंडिया) ।  पीताम्बर धारी हुए खाटू श्याम  देश आज अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और साथ ही बसंत पंचमी भी यानी कि भारत माता और सरस्वती माता का पर्व दोनों एक साथ।  इस उत्सव को मनाने के लिए खाटू श्याम दिल्ली धाम में लाखों भक्तो की भीड़ देखने को मिली। खाटू  श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया कि आज सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ था लेकिन हमने इस पर्व को नेत्रहीन बच्चों के नाम रखा हमने उन्हें खाटू श्याम के दर्शन कराए व उनको उनकी महिमा के विषय मे भी बताया साथ ही उनको प्रसाद भी दिया गया। बच्चो का कहना था कि खाटू श्याम बाबा का ऐसा वर्णन सुनकर हमे लगा कि जैसे साक्षात खाटू बाबा सामने है। आज खाटू श्याम को पीले फूलों से सजाया गया जिसकी आभा से पूरा मंदिर बसंतमय हो गया ।  इस अवसर एस, एस.अग्रवाल  जयनारायण अग्रवाल स्वर्ग धाम धामदाता, सतीश राम के. गोयल धाम दानदाता,  नगर महामंत्री सत्यभूषण जैन, संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय पवन सिंघल, कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, अनिल कुमार गुप्ता,नवीन गर्ग, राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष कुलदीप गोयल भी उपस्थित रहे।