दिल्ली MCD में भ्रष्टाचार, झूठ और नफरत की राजनीति की हार हुई-भूपेन्द्र सिंह जादौन


*दिल्ली MCD में केजरीवाल मॉडल की जीत-भूपेन्द्र सिंह जादौन



नोएडा (अमन इंडिया) ।


 दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी। इसकी खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से नोएडा में जिला कार्यालय के सामने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम कर जोरदार तरीके से जश्न मनाया । जश्न मनाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने कहा दिल्ली की जनता ने 15 साल के भाजपा के भ्रष्टाचार के मॉडल पर झाड़ू चलाकर साफ कर दिया है और अरविंद केजरीवाल के विकास के मॉडल को चुना है उन्होंने कहा ये जीत काम की राजनीति और दिल्ली की जनता की जीत है बदनाम करने वाले राजनीति झूठ और नफरत की राजनीति की हार है 


इस दौरान ओमवीर पहलवान, दिलदार अंसारी, राकेश अवाना, अनिल चेची,उमेश गौतम, संजय चेची,डॉ बी पी सिंह,नितिन प्रजापति, मुन्ना गुप्ता,जयकिशन, ओमकार भाटी,स्वेता शर्मा,नरेश प्रजापति, कैलाश शर्मा,प्रदीप सुनाईया, विवेक शर्मा,नवीन भाटी,यामिन अंसारी, मनोज यादव,विजय श्रीवास्तव, इंतजार सोलंकी, रहीस ठाकुर, जीतू गुर्जर, अभिषेक कुमार, दिलीप मिश्रा, वीरेन चौधरी, सौरभ नेगी,विनोद नागर,अफजल चौधरी, माधव मिश्रा,संदीप भाटी,बिक्की भाटी,लखन यादव,सरताज़ अली,नियामत शेख,विनोद कुमार,रंजीत शर्मा आदि पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।