स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग समाज को आगे ले जाता है -डॉ. आशीष मित्तल

दिल्ली (अमन इंडिया) ।


अपने शरीर का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना हर रोज़ भोजन करना और साँस लेना हम लोग अक्सर काम की जल्दी में अपने आपको भूल जाते है और नतीजा होता है कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित शरीर, ये कहना था रेडिक्स हॉस्पिटल के सी ई ओ डॉ. आशीष  मित्तल का जो श्री पद्म लीला ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव के अवसर पर सर्वो उथान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के  रूप में मौजूद थे उन्होंने आगे कहा की स्वस्थ शरीर व स्वस्थ वातावरण हमारे अंदर ऊर्जा पैदा करता है उन्होंने  स्वास्थ्य पहलू के निवारक मुद्दों पर जोर दिया ओर रोग की रोकथाम कैसे की जाए और रोग से कैसे बचा जाए इस विषय से लोगों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त डीजीपी डॉक्टर जी.के. गोस्वामी ने कहा कि अंग्रेजी को विद्यामता माने,  इंगलिश न आना कोई कमी है हिंदी न समझना हमारे लिए दुखदायी है इसलिए भाषा कोई भी हो उस समझना आना चाहिए और हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करके चलना चाहिए।