नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने शीत कवच का आयोजन किया

 नोएडा (अमन इंडिया) । नवरत्न का शीत कवच अभियान वैशाली ग़ाज़ियाबाद के सेक्टर 1 में स्थिति महावीर वाटिका के पीछे बसी बस्ती पहुंचा जहाँ पर सामाजिक संस्था *कल्पतरु कल्चरल इवोलुशन ट्रस्ट* के सँग मिलकर  पास की सल्म बस्ती के करीब 175 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर्स का वितरण किया गया


इस मुहीम को सफल बनाने में कल्पतरु संस्था के अध्यक्ष एवं दिल्ली के जाने माने एंकर नरेश खन्ना उनकी पत्नी श्रीमती प्रवीण खन्ना एवं महासचिव व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित रास बिहारी चक्रवर्ती  के साथ  नवरत्न के अजय मिश्रा ने अपना भरपूर सहयोग दिया.  बच्चों की विधिवत सूची भी काफी मेहनत व सर्वेक्षण से तैयार की गयी थी।

*बच्चों के चेहरे स्वेटर लेने के पश्चात चमकते देखते बन रही थी।

नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सूचित किया की शीत कवच का अगला पड़ाव कल नोएडा के पृथला गाँव के बसी नई बस्ती में होगा।