मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर पंचायत जेवर में 05 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न विधायक धीरेंद्र ने जोड़ो को आशीर्वाद दिया






*गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया) । उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आज नगर पंचायत जेवर परिसर जनपद गौतमबुद्धनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत कुल 05 जोड़ों का विधि-विधान से सामूहिक विवाह/निकाह सम्पन्न कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति वर्ग के 02, अन्य पिछड़ा वर्ग के 02, अल्पसंख्यक वर्ग के 01 के जोड़ों ने प्रतिभाग किया। सभी जोड़े नगर पंचायत/विकासखण्ड जेवर के अन्तर्गत ग्राम के निवासी थे, जिनका विधि-विधान से सामूहिक विवाह निकाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिये पहुचें अतिथि मा0 विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का अधिशाषी अधिकारी ने नगर पंचायत जेवर में ससम्मान अभिनन्नदन किया गया। मा0 विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद के रूप में उपहार प्रदान किये गये, जिसे वर-वधू द्वारा प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया गया।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्पन्न नवदम्पतियों को मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा विवाह प्रमाण-पत्र व उपहार प्रदान किया गया तथा नवदम्पतियों को खुशहाल जीवन के लिये आर्शीवाद भी दिया गया। समाज कल्याण अधिकरी ने बताया कि समारोह में सम्मिलित अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़ों का निकाह पढ़वाया गया तथा उच्चाधिकारियों द्वारा जोड़ों को विवाह सामाग्री उपहार के रूप प्रदान की गई तथा सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने पर बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में खुशहाल रहने का भी आशीर्वाद दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में सम्मिलित अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़ों को विवाह सामग्री इत्यादि प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जोड़ों के परिवार के सदस्यों के लिए खान-पान व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जेवर सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जेवर हनुमान प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी (स०क) जेवर लक्ष्मण सिंह, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) जेवर आलोक रंजन व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित है।