गलगोटिया विश्वविद्यालय के विधिक सहायता और मध्यस्त केन्द्र के द्वारा संचालित

गौतम बुद्ध नगर (अमन इण्डिया) ।  


गलगोटिया विश्वविद्यालय के विधिक सहायता और मध्यस्त केन्द्र के द्वारा संचालित प्रो बोनो क्लब के छात्रों ने दनकौर और आस पास पास के गाँवों में नुक्कड़ नाटक कर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजान किया। यह कार्यक्रम न्याय विभाग द्वारा आयोजित कानूनी जागरूकता कार्यक्रम न्याय बंधु योजना के अंतर्गत किया गया।  जिसके माध्यम से छात्रों ने ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के बारें में समझाया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अदालत और लोक अदालत में ग्रामीण अपने वाद और समस्याओं को कैसे रख सकते है और कैसे समाधान कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ० नमिता सिंह मलिक ने लोक महत्व पर संक्षिप्त व्याख्यान देकर सभी को संबोधित किया। छात्रों ने ग्रामीणों के बीच पैम्फलेट का वितरण भी किया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ० नरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोविल, आराध्या, कौशिकी मिश्रा और शिखर खरे के साथ लगभग १०० छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image