समाजसेवी राजन कुमार ने एक और रिक्शा चालक को बनाया सक्षम



नोएडा (अमन इण्डिया ) ।


बिष्णपुरा नोएडा के निवासी भुटता टंटी, रिक्शा चोरी होने के कारण अपना भरण पोषण करने में असमर्थ हो रहे थे। वे अपने परिवार को दो दिन से भोजन भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे तभी उन्हें किसी ने हमारी संस्था के बारे में जानकारी दी व इनके हालत को देखकर उसी समय इनको संस्था के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे की ये अपने परिवार को भोजन करा पाएँ। एक दिन में साइकिल रिक्शा तैयार कर इनको प्रदान की गई। इन्होंने बहुत ही कृत्यज्ञता पूर्वक धन्यवाद देते हुए कहा की बहुत लोगों से मैंने गुहार लगाई परंतु आपकी संस्था ने बिना विलम्ब किए हुए मुझे सहायता प्रदान की व मुझे फिर से सक्षम समाजसेवी राजन कुमार ने एक और रिक्शा चालक को बनाया सक्षम।


बिष्णपुरा नोएडा के निवासी भुटता टंटी, रिक्शा चोरी होने के कारण अपना भरण पोषण करने में असमर्थ हो रहे थे। वे अपने परिवार को दो दिन से भोजन भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे तभी उन्हें किसी ने हमारी संस्था के बारे में जानकारी दी व इनके हालत को देखकर उसी समय इनको संस्था के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे की ये अपने परिवार को भोजन करा पाएँ। एक दिन में साइकिल रिक्शा तैयार कर इनको प्रदान की गई। इन्होंने बहुत ही कृत्यज्ञता पूर्वक धन्यवाद देते हुए कहा की बहुत लोगों से मैंने गुहार लगाई परंतु आपकी संस्था ने बिना विलम्ब किए हुए मुझे सहायता प्रदान की व मुझे फिर से सक्षम बनाया।