नोएडा (अमन इण्डिया) । श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास (रजि0) व श्री
चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा (रजि0) केअध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय में 200 कम्बल मरीजों के उपयोगार्थ प्रदान किए, जिससे मरीज़ ठंड का सामना कर सकें व जल्द स्वस्थ हो अपने घर जा सकें।
संस्था के मुख्य न्यासी राजन कुमार ने कहा की इससे पूर्व भी हमारी संस्था का सदैव यही प्रयास रहा है की हम हर जरूरतमंद की मदद कर सकें आशा है हमे आगे भी प्रभु सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।