एमिटी की प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह को नोवरा राष्ट्रीय सम्मान

 एमिटी की प्रधानाध्यापिका को नोवरा राष्ट्रीय सम्मान श्रीमती रेनू सिंह के नेतृत्व में विद्यालय सीबीएसई परीक्षाओं में लहरा रहा परचम 


 नोएडा (अमन इंडिया)।  विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नॉएडा के सेक्टर 44 स्थित शहर के नामी एमिटी स्कूल पहुंचा , एमिटी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू सिंह को संस्था द्वारा 'नोवरा राष्ट्रीय सम्मान ' से अलंकृत किया , संवाददाताओं से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की एमिटी विद्यालय सालों से शिक्षा की अलख जगा रहा है , इस दौरान हज़ारों छात्रों को शिक्षित करना और उसमें लगातार सीबीएसई जैसी देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एमिटी लगातार परचम लहरा रहा है , हाल ही में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के नतीजों में भी एमिटी के छात्रों ने न सिर्फ नॉएडा बल्कि देश भर में नाम रोशन किया , बावजूद इसके के पिछले कुछ सालों से शहर में बहुत सारे और नामचीन निजी स्कूल खुल चुके हैं। इसके आलावा रितनंद बालवेद समिति , जो एमिटी विद्यालओं का संरक्षण करती है के द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए उच्च स्तर की शिक्षा विद्यालय परिसर में ही उपलब्ध करवाई जाती रही है।  

श्रीमती रेनू सिंह की अटूट मेहनत और संकल्प के कारण ही छात्र परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान श्रीमती रेनू सिंह ने कहा की यह सम्मान एमिटी की समस्त टीम के लिए है क्यूंकि सभी शिक्षिकाओं द्वारा पूरी लगन से बच्चों को पढ़ाया जाता है , इसके साथ ही छात्रों द्वारा भी पूरे मन से शिक्षा को आत्मसात किया जाता है। इस दौरान नोवरा के संस्थापक सदस्य श्री अंकित अग्गरवाल और श्री प्रतीक सेठी भी उपस्थित रहे।