गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नासा अंतरिक्ष संसथान के संरक्षण में दो दिवसीय नासा अंतरिक्ष ऐप प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। 




गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नासा अंतरिक्ष संसथान के संरक्षण में दो दिवसीय नासा अंतरिक्ष ऐप प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया। मुख्य अथिति  क्वालिटेस्ट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष अमिताभ प्रसाद एवं विशिष्ट अथिति हेक्सनबिट एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक गुप्ता और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ० प्रीती बजाज, प्रति कुलपति डॉ० अवधेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्व प्रथम इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग   विभाग के अध्यक्ष डॉ० स्वामी नाथन ने सभी अथितियों का पुष्प-गुच्छ और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के २० शैक्षणिक संस्थानों के ६५० छात्र भाग ले रहे हैं। ये सभी १५० टीम इस प्रतियोगिता में  लगातार २४ घंटे तक अंतरिक्ष से जुड़े विषयों पर कार्य करेंगी । जिनमे से शीर्ष ४ टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा। इस दौरान प्रो0 प्रभात श्रीवास्तव और विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।