सपा नोएडा महानगर ने अग्रसेन भवन सेक्टर 33 में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया) ।



सपा नोएडा महानगर ने नोएडा सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य ने कहा कि नेता जी ने पूरे जीवन गरीब मजदूर वंचित पिछड़े दलित के हितों के लिए संघर्ष किया व जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज के लिए काम किया,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि सभी समाजवादी लोगों को नेताजी मुलायम सिंह यादव के बताए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना चाहिए, देह बल धन यहीं रह जाती हैं पर यश कीर्ति मरने के बाद भी रह जाती हैं सभी दलो के नेता उनका बहुत आदर करते थे ओर पार्टी लोगों को बनाती हैं पर नेताजी ने पार्टी बनायीं ओर चार बार सत्ता प्राप्त की,बाकी उपस्थित सभी लोगों ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने का काम किया संचालन गौरव कुमार व विपिन अग्रवाल द्वारा किया गया, सभा में प्रमुख रूप से महेश आर्य ,दीपक विग , सुबे यादव,विपिन अग्रवाल, शकील सैफी, गौरव चाचरा, गौरव कुमार, दिनेश यादव, सुनीता शारदा , बाबूलाल बंसल ,गौरव सिंघल, बिलाल बरनी, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, नादिर शाह, रामवीर यादव, अशोक श्रीवास्तव,मोहनलाल गुप्ता, अचिंत्य तिवारी, नीलम बागी ,मोनू शर्मा विकास जैन रेनू, सुनैना सिंह, अनिल शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सेक्टर 63 बहलोलपुर में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

सेक्टर 63 बहलोलपुर में सत्ते प्रधान के आवास पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान हवन कर और मौन रख सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित मुख्य लोगों में,

सुनील चौधरी ,सते प्रधान, योगेश भाटी, श्रीपाल प्रधान, सुरेंद्र प्रधान ,सुधीर चौहान, सुल्तान अंसारी, गुड्डू ,राहुल यादव,कालू यादव, गौरव , बब्बू यादव ,अजीम अली जैदी, अनिल पाल ,अतुल यादव ,बबली शर्मा ,विजय यादव, नकुल चौहान, राजवीर, शर्मा यादव ,रामपाल यादव, हरदयाल, भूले प्रधान ,शेर सिंह ,जय वीर ,मूलचंद ,संजय ,जग्गी, मुकेश, अरुण ,राजेंदर ,नब्बू यादव ,अमित यादव, सुमित अंबावत ,कवित गुर्जर टीटू यादव,मुख्य रूप से मौजूद रहे