राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन ने अपनी पोती कामिया के 21वें जन्मदिन मनाया

 दिल्ली (अमन इंडिया)। अखिल भारतीय व्यापारी का परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन ने अपनी पोती कामिया के 21वें जन्मदिन


के अवसर पर होटल ले मेरिडियन में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य दादी श्रीमती सुषमा जैन, माता पिता सपना और पीयूष जैन और आदित्य, तविशी और निर्वाण जैन मौजूद हैं।इस अवसर पर अन्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार के पूर्व पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पत्नी नूतन के साथ के साथ उपस्थित हुए व कामिया को आशीर्वाद दिया अन्य मेहमानो में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सरकार भारत फग्गन सिंह कुलस्ते, भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री विजय सांपला, सत्यनारायण जटिया, भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, सुनीता दुग्गल लोकसभा सदस्य, संत त्रिलोचन दास, वीपी टंडन, प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा और पी.पी ज्वैलर्स पवन गुप्ता अर्जुन कुमार और सीनियर जर्नलिस्ट फिल्म क्रियेटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर उपस्थित हुए व कामिया के उन्नत भविष्य की कामना की

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image