स्वामी विवेकानन्द सभागार में स्नातक सत्र 2022-23 के नये लेटरल छात्रों के लिये इंडक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया

गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)। गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में स्नातक सत्र 2022-23 के नये लेटरल छात्रों के लिये इंडक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया


गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर और सभी विभाग अध्यक्षों के द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। तथा सभी छात्रों को शिक्षण सत्र के बारें में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सीनियर छात्रों और म्यूजिक क्लब ने नए छात्रों के लिए गिटार व सैडर्म पर गीतों की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। जिस पर सभी छात्र, छात्राएं जमकर थिरके। इसके बाद सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की निति, नियमों और शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडैंट ऑफ वैलफेयर डाॅ0 ऐ0 के0 जैन ने अनुशासन और कक्षा उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दोनो ही विषय प्रत्येक छात्र के लिए अति आवश्यक है। इन विषयों पर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा। छात्रों को विश्वविद्यालय के सभी कल्बों और उनके द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी भी दी गयी।