हुसैनी यूथ ने निकाला कैन्डिल मार्च ,सभी धर्म के लोगों ने शामिल होकर दिया एकता का संदेश


नोएडा (अमन इंडिया)



। पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.ए) के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की मैदान-ए-कर्बला में हुई शहादत की याद में हर साल की तरह इस साल भी चौथे इमाम हज़रत ज़ैनुल आबिदीन की शहादत की 1249 वीं बरसी के मौक़े पर एक कैन्डिल मार्च 23 अगस्त 2022 को शाम 7.00 बजे नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 से निकाला गया जो स्पाइस माल होते हुए सेक्टर 21और 25 वाली रोड़ के सामने से गुजरकर सेक्टर 12 के रास्ते से होता हुआ सेक्टर 22 ए ब्लाक गेट नंबर 1अपने मक़ाम पर समाप्त हुआ । जहां शोहदाए-कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया गया।

हुसैनी यूथ संस्था द्वारा इस कैंडल मार्च के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ एकता को दर्शाया गया। इस कैंडल मार्च में सभी धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर कर्बला के शहीद इमाम हुसैन की याद में कैंडल मार्च में शिरकत कर यह साबित कर दिया कि हम सब एक हैं। गौरतलब है कि इस कैंडल मार्च में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई, सभी धर्म के लोग एक साथ दिखाई दिए। इस कैंडल मार्च में हुसैनी यूथ संस्था के सभी वॉलंटियर्स एक साथ मिलकर यह संदेश दे रहे थे कि किस प्रकार बिना शोर-शराबे के भी अपनी बात लोगो तक पहुंचाई जा सकती है। इमाम हुसैन के पैगाम को लोगों तक पहुंचाने के लिए हुसैनी यूथ संस्था के वॉलिंटियरो ने हज़रत अब्बास के परचम को उठाकर हज़रत इमाम हुसैन के बारे में महानुभावों महात्मा गाँधी, पंडित नेहरू, राजेंद्र प्रसाद,सरोजिनी नायडू,नेलसन मंडेला,नरेन्द्र मोदी आदि के विचारों को प्ले कार्ड पर दर्शाते हुए यह कैंडल मार्च शांतिपूर्वक तरीके से निकाला और कर्बला के पैगाम को आम किया।

उक्त कैंडल मार्च के द्वारा इमाम हुसैन के इस पैग़ाम को पहुँचाया गया कि आतंकवाद, हिंसा , अन्याय और अत्याचार का मुक़ाबला शान्तिपूर्ण क़ुर्बानी देकर किया जा सकता है और जीत हमेशा सच की होती है ।आज हुसैन इबने अली हक़ वालों की आवाज़ हैं और यज़ीद का नाम बुराई का प्रतीक है ।

प्रोग्राम के अंत में मीडिया प्रभारी गुलशन अब्बास नक़वी ने पुलिस प्रशासन एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया एवं हसन मेहंदी नक़वी ने सब लोगों का शुक्रिया ।