रेटिनॉल के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट की ताकत
सभी तरह की त्वचा के लिए बेहतरीन स्किन केयर प्रॉडक्ट
दिल्ली (अमन इंडिया)। फूलों की तरह जिंदगी में खूबसूरती बिखेरने के लिए, ब्रिटेन के इंटरनेशनल पर्सनल केयर ब्रैंड बॉडी शॉप ने एडलवाइस फूलों से समाहित स्किनकेयर रेंज लॉन्च की है जिसे सभी उम्र एवं आयु के लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। एडलवाइस के फूल अपनी बेहतरीन एंटीऑक्सिडेंट खूबियों के लिए जाने जाते हैं। बॉडी शॉप ने इस रेंज में एडलवाइस फूल में पाई जाने वाली शक्तिशाली कुदरती प्राकृतिक सुरक्षा प्रणालियों को समेटा है। ब्रैंड ने इस प्रॉडक्ट को बेहद ठोस और फिर से इस्तेमाल की जाने वाली पैकिंग में पेश किया गया है। यह ब्रैंड के ‘चेंजमेकिंग ब्यूटी’ की प्रतिबद्धता दोहराता है। वेगन प्रमाणित एडलवाइस के प्रॉडक्ट्स में एडलवाइस डेली सीरम कॉन्संन्ट्रेट, एडलवाइस आईसीरम कॉन्संन्ट्रेट, एडलवाइस सीरम कॉन्संन्ट्रेट शीट मास्क,एडलवाइस बाउंसी जेली मिस्ट, एडलवाइस लिक्विड पीड,एडलवाइस क्लीजिंग कॉन्संन्ट्रेट और एडलवाइस स्मूथिंग क्रीम शीमिल है।
अल्पाइन पर्वत की भीषण जलवायु परिस्थिति, जबर्दस्त हवा, बर्फबारी और बारिश का सामना करते हुए एडलवाइस का यह लचीला और कोमल फूल पनपता है। अपने कुदरती एंटीऑक्सिडेंट्स की वजह से यह अपनी सुरक्षा खुद करता है, जिसमें लियोंटोपोडिक एसिड भी होता है, जो तब बनता है, जब फूल विपरीत माहौल में पनपता है। पहाड़ों और चट्टानों पर विकसित होने वाले एडलवाइस फूल में त्वचा को सेहतमंद बनाए रखने के गुण पाए जाते हैं। इसमें सभी तरह की स्किन और उम्र के लोगों की त्वचा को मुलायम बनाए रखने के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी में हमें त्वचा का रूखापन, खुजली, लालिमा, जलन और मुहांसे जैसी 80 फीसदी परेशानियों से जूझना पड़ता है, जिससे हमारी त्वचा सुस्त, रूखी और थकी हुई दिखाई देती है। एडलवाइस की स्टेम कोशिकाओं और एडलवाइस फूल के तत्वों में त्वचा की खूबसूरती कायम रखने वाले एंटी ऑक्सिडेंट्स होते हैं। इन्हें जब प्राकृतिक मूल के पेप्टाइड्स से जोड़ा जाता है, तब यह त्वचा को बाहरी और हानिकारक प्रदूषण से बचाते हैं। बाजार में अधिकांश पेप्टाइड सिंथेटिक है, पर बॉडी शॉप के प्रॉडक्ट्स चावल से बने हैं, जो कुदरती मूल का विकल्प है।
द बॉडी शॉप इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट विशाल चतुर्वेदी ने कहा, “हम खूबसूरती को सेहतमंद बने रहने के नजरिये से से देखते हैं। यह दृष्टिकोण आत्मरक्षा, स्वच्छता और सुरक्षा पर केंद्रित है। स्थायी, प्रभावी त्वचा की नैतिक रूप से देखभाल एक ऐसी चीज है, जो हमारे विश्वास की जड़ में है। हमारे लिए प्रॉडक्ट और उसे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तत्वों की समझ हमें उपभोक्ताओं की जरूरत की पहचान से मिली है। बॉडी शॉप की एडलवाइस स्किनकेयर रेंज सभी के लिए है यानी सभी आयुवर्ग और हर तरह की स्किन वाले व्यक्ति इसे प्रयोग कर सकते हैं। हम कुदरती मूल के साथ बिल्कुल नए नैतिक रूप से संसाधित प्रॉडक्ट्स को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं।”
एडलवाइस अर्क रेटिनॉल की तुलना में 43 फीसदी ज्यादा शक्तिशाली है, जो इसे किसी भी स्किन की सुरक्षा के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रभावी बनाता है। आजकल की दौड़-भाग से भरी तनावपूर्ण जिंदगी में अपनी स्किन को सुरक्षित रखना और एडलवाइस फूल की तरह उसे कोमल और चमकदार बनाए रखना बहुत जरूरी है। वाकई हमारे सभी प्रॉडक्ट्स की तरह एडलवाइस का संकलन भी ठोस और इकोफ्रेंडली पैकेजिंग में आता है, जिससे हमारा इकोफ्रेंडली बने रहना सुनिश्चित होता है। हमारा मानना है कि अच्छी स्किन लोगों को मजबूत और आत्मविश्वास का एहसास दिलाती है और यही काम एडलवाइस का हमारा कलेक्शन बखूबी करता है।
स्थिरता, नैतिक संसाधनों और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्दता जताते हुए, बॉडी शॉप के प्रॉडक्ट्स एडलवाइस फूल में छिपी ताकत का प्रयोग कर बनाए गए हैं। इसके साथ ही यह सख्ती से ग्रीन केमिस्ट्री के सिद्धांत का पालन करते हैं। ब्रैंड का विश्वसनीय सप्लायर के यहां फूल को अपने हाथ से तोड़ते हैं, जिससे उसके तत्व जीरो केमिकल वेस्ट सिद्धांत से सुरक्षित रखकर लिए जाते है और उसे नवीकरणीय प्रक्रिया से शोधन किया जाता है। बॉडी शॉप कंपनी के अधिकारिक विशेषज्ञ वनस्पतिविदों के साथ काम करते हैं, जिससे फूल को उन क्षेत्रों से न तोड़ा जाए, जहां अल्पाइन की जैव विविधता का संतुलन बिगड़ने का खतरा है। अधिक जानकारी के लिए www.thebodyshop.in पर जाएं।
बॉडी शॉप के विषय में
बॉडी शॉप की स्थापना 1976 में इंग्लैंड में ब्रिगटन में डेम अनिता रोडिक ने की थी। बॉडी शॉप एक ग्लोबल ब्यूटी ब्रैंड है और बीकॉर्प™ द्वाराप्रमाणित है। बॉडी शॉप उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक रूप से प्रेरित स्किनकेयर, बॉडी केयर और मेकअप प्रॉडक्ट्स की पेशकश कर दुनिया में सकारात्मक बदलाव ला रही है। ब्रैंड ने हमेशा इस सिद्धांत का पालन किया है कि बिजनेस अच्छे मकसद के लिए किया जा सकता है। नैतिकता अभी भी ब्रैंड की प्रेरक शक्ति बनी हुई है।
बॉडी शॉप 72 से ज्यादा देशों में करीब 3200 रिटेल लोकेशन हैं। ईसॉप, एवोन और नैचुरा के साथ बॉडी शॉप नैचुरा एंड कंपनी की हिस्सा है। यह ग्लोबल, मल्टीचैनल और मल्टीब्रैंड्स कॉस्मेटिक ग्रुप है, जो आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव उत्पन्न करने के लिए वचनबद्ध है। चार कंपनियों का यह समूह सकारात्मक रूप से आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव डालने का ठोस वादा करता है। बॉडी शॉप का प्रबंधन क्वेस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जाता है। यह 2006 से भारत में चल रही है। बॉडी शॉप के देश में 180 स्टोर्स हैं।