मणिपाल अस्पताल गाजियाबाद ने नेक काम के लिए रक्तदाताओं को किया सम्मानित


 

गाजियाबाद (अमन इंडिया)। 


बुधवार को मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद ने लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करने वालों का सम्मान किया | शिविर के दौरान 85 से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए। रक्तदान शिविर के आयोजकों व रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

 

रक्तदान शिविर के दौरान  अतुल बहल, अस्पताल निदेशक, मणिपाल अस्पताल, गाजियाबाद ने कहा, “रक्तदान एक नेक कार्य है। किसी ऐसे व्यक्ति का इस अनमोल जीवन को बचाना या उसकी सहायता करना जो अपनी जान गंवाने के खतरे में है, उनके लिए यह सबसे अच्छी सेवा है। रक्तदान सिर्फ दुसरो के लिए लाभ दायक नहीं है बल्कि हमारे खुद के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। हम आशा करते हैं कि इस रक्तदान शिविर को आयोजित करके हम रक्तदान के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ा सके और रक्तदान के नेक कार्य को आगे बढ़ाने में मदद कर सके। हम हर व्यक्ति से रक्तदान करने का अनुरोध करते हैं।