नोएडा (अमन इंडिया ) । जीआईपी सेक्टर 38 ए स्थित वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क में मातृ दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । वाटर पार्क की कंसर्ट लॉन को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था।महिलाओं के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें लेमन रेस, मेक अप प्रतियोगिता व अन्य गेम्स कराए गए कॉन्सर्ट लॉन को एक मेले का रूप दिया गया जिसमें खेलों के अलावा मैजिक शो मणिपुर से आए कलाकारों ने आश्चर्यजनक करतब दिखाकर दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया पंजाबी कलाकारों ने बहुत ही सुंदर भांगड़ा और गिद्दा प्रस्तुत किया।
अंत में विजेताओं को जिसमें प्रथम विजेता को i फोन द्वितीय विजेता को माइक्रोवेव ओवन और तृतीय विजेता को जूसर मिक्सर ग्राइंडर उपहारस्वरूप दिए गए इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।
मातृ दिवस की उपलक्ष्य में 11 मई से 16 मई तक वाटर पार्क टिकट पर 50% की छूट दी जा रही है। नरेंद्र त्यागी और शमीम अनवर एसोसिएट डायरेक्टर मार्केटिंग ने बताया कि मदर दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।