नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर संगठन की मासिक बैठक महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए सभी समाजवादी साथियों को गांव व सेक्टर में जनसंपर्क करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पीडीए पंचायत का आयोजन किया जा रहा है इसलिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी जहां-जहां पीडीए पंचायत का आयोजन नहीं हुआ है वहां पीडीए पंचायत का आयोजन जरूर करवाएं । प्रदेश सचिव जयकरण चौधरी व सुनील चौधरी ने कहा कि सपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने बूथ को मजबूत बनाए। कार्यक्रम के अंत में युद्ध में शहीद हुए लोगों व जवानों के लिए 2 मिनट का सभी लोगों ने मौन रखा और उनको श्रद्धांजलि देने का काम किया।कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में
महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, टीटू यादव, मनोज गोयल, वीरपाल प्रधान, मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव, विवेक यादव, मुकेश प्रधान, लखन यादव , राणा मुखर्जी, रणधीर चौधरी, राजेश अंबाबत,शालिनी खारी ,मुन्ना आलम हीरालाल यादव,रवि पर्चा, सुनील चौहान,संजय ,विनोद कुमार ,केपी यादव, भानु प्रताप, राम सहेली, विश्वास ,नीरज कुमार, दानिश,सतवीर यादव,धर्मपाल ,बबली शर्मा, गौरव यादव, बब्बू यादव ,फूलचंद यादव, संतोष यादव, रंजीत पटेल ,वीर बहादुर, बाबा जयवीर ,नीर ,जयकरण, कैलाश यादव, अच्छे मियां ,दानिश ,मोहन कुमार ,डॉक्टर निसार अहमद, रूबी खातून, रोशन, विरासपति, रमोद सिंह साहिल,सोनू लाल, ओसामा आलम ,विशाल मोहम्मद अली, नीतीश चौहान, सुमित यादव ,बाबूलाल बंसल , हसीब शकील ,दाताराम यादव ,हरपाल सिंह ,राजेंद्र ,रमन ,कमल सिंह गौतम,रोहित यादव, देवेंद्र , किशन ,आसिफ अंसारी, रेणुका मेथी ,विमला ,राजीव श्रीवास्तव, कृपाल सिंह यादव, हेमचंद ,लोकपाल यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।