फेलिक्स हॉस्पिटल के द्वारा सेक्टर 14, नॉएडा में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
|
फेलिक्स हॉस्पिटल के द्वारा सेक्टर 14 पुलिस हेडक्वाटर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, ENT (नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ ), और सामान्य चिकित्सक( जनरल फिजिशियन) के अनुभवी डॉक्टरों के संचालन में एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 28 मई , शनिवार को किया गया । यह आयोजन प्रातः 9:30 से दोपहर 2 बजे तक चला।
शिविर में पुलिसकर्मियों एवं सामान्य लोगों की स्वास्थ्य जाँच हुयी ।परामर्श के लिए आये लोगो में नज़र की कमजोरी, पाचन समस्या, असामान्य मोटापा, भोजन विकार जैसी सामान्य तकलीफ पायी गयी ।पुरुषों में ज्यादातर डायबिटीज , ब्रॉकइटिस , हाइपरटेंशन , खांसी, जुकाम, एवं मोटापे की शिकायत पायी गयी | महिलाओं में कमजोर द्रष्टि, फीमेल ऑरगन्स का इन्फेक्शन, हार्मोनल इम्बैलेंस , सर्वाइकल, एवं कमर दर्द पाया गया |
कैंप में उपस्थित डॉक्टर्स ने सभी लोगों को गर्मी से बचने की सलाह और हल्का भोजन खाने की हिदायत दी | बढ़ती गर्मी से गेस्ट्रो के मरीज आये दिन बढ़ रहे है इसलिए डॉक्टर ने बैलेंस डाइट की सलाह देते हुए कहा कि हमे पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सके |
इस कैंप में फेलिक्स हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ ने भी सक्रिय रूप से अपना पूरा सहयोग दिया और इस आयोजन को सफल बनाया |इस शिविर में 150 पुरुषों एवं 25 महिलाओं ने हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर से अपनी निःशुल्क जांच करवाई |