डॉ. महेश शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में प्रदेश स्तर के तीरंदाज सौरभ प्रसाद को सम्मानित किया

नोएड (अमन इंडिया)।  गौतम बुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में प्रदेश स्तर के तीरंदाज सौरभ प्रसाद


निवासी सैक्टर 20, नोएडा जिसको एक नया धनुष के लिए आर्थिक सहायता राशि देने का 
 आश्वासन    दिया था उसके मद्देनजर उसको बुलाकर रूपये 1.30 लाख का चेक सौपा। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी का खेल जगत में भविष्य उज्जवल हो। चेक प्राप्ति के उपरांत सौरभ प्रसाद व उसके पिताजी ने  सांसद  का आभार प्रकट किया और कहा की आपका योगदान मेरे लिए बहुमूल्य है।

डा. शर्मा ने कहा कि सौरभ प्रसाद को आगे बढ़ाने के लिए भविश्य में अन्य लोगों से भी सहयोग/सहायता करने काआश्वासन  दिया। जिससे अपनी प्रतिभा को आगे बढा सकें और अपने प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करें। माननीय सांसद ने सौरभ प्रसाद के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर संजय बाली मोजूद रहे।