गोपालकृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच ने किया होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

** शीर्ष 50 चिकित्सकों ने किया 60 से अधिक मरीजों का इलाज

** जेनेटिक डिसऑर्डर पुस्तिका का हुआ विमोचन


नई दिल्ली (अमन इंडिया)।


सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये समर्पित संस्था श्रीगोपाल कृष्ण अरोड़ा सांस्कृतिक मंच एवं डॉ.बी.एस.जौहरी के सहयोग एवं प्रयासों से आज रविवार दिनांक 17 अप्रैल को नवीन शाहदरा के श्रीराम सत्संग भवन में आशा की किरण होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया गया। महामारी के बाद आयोजित इस हेल्थ कैम्प में बड़ी संख्याओं में लोग पहुँचे जिसमें सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, ऑटिज्म, मानसिक मंदता जैसे जन्मजात रोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही विजडम फॉर हेल्थ के तहत जेनेटिक डिसऑर्डर्स विषय पर डॉ.बी.एस. जौहरी के संग्रहित आलेखों की पुस्तिका का विमोचन राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष डॉ.अनिल खुराना, अखिल भारतीय सैनिक परिषद के अध्यक्ष ले.ज.विष्णु कांत चतुर्वेदी, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.आर.एन.वाही, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली डॉ.सुधा बाला ने किया।

कार्यक्रम में संस्था की पदाधिकारी आरती अरोड़ा ने बताया कि सांस्कृतिक मंच संस्था की स्थापना उनके पिता श्री गोपाल कृष्ण अरोड़ा की स्मृति में उनके सामाजिक कार्यो हेतु समर्पित किया गया है। शिविर का गत सात वर्षों से डॉ.बी.एस.जौहरी एवं उनकी टीम के सहयोग से सफल आयोजन किया जाता है । आज शिविर में दूरस्थ स्थानों से भी मरीज आकर लाभ ले रहे हैं। शिविर में आज देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 50 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।

       

इस मौके पर डॉ.बी.एस.जौहरी ने बताया कि भागम-भाग की जीवन शैली से जीवन में तनाव बढ़ रहा है और इससे कई प्रकार की जेनेटिक बीमारियां हो रही हैं। इसका इलाज प्रिडिक्टिव होम्योपैथी पद्धति से संभव है।सरकार को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए। साथ ही इस प्रकार की शिविरों का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाना चाहिए ताकि होम्योपैथी के सकारात्मक प्रभाव की जागरूकता बढ़ाई जा सके।


बता दें कि यह संस्था का 18वां कैंप है, जो हर तिमाही में आयोजित होता है । संस्था द्वारा अभी तक 890 बच्चों का इलाज किया गया है जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप लगभग 60 प्रतिशत मरीजों में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया है। शिविर में नवजात बच्चे से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का इलाज होम्योपैथी द्वारा किया गया। इनमें दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तराखंड से लोग आते है एवं सबको नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.बी.एस.जोहरी, डॉ.दिलीप सोनी, डॉ.विपिन जेठानी, डॉ.जसवंत सिंह जैन, डॉ. अंजू जेठानी का योगदान रहा। इस मौके पर गोपीनाथ अरोड़ा, आरती अरोड़ा, कुसुम वशिष्ठ, माधव कौशल, रमा अरोड़ा, नमन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।