नोएडा (अमन इंडिया) ।
फेलिक्स हॉस्पिटल के द्वारा नोएडा अथॉरिटी में स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist ), नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक( जनरल फिजिशियन) और त्वचा रोग विशेषज्ञ के अनुभवी डॉक्टरों के संचालन में एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन 7 मार्च दिन सोमवर को किया गया । यह आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक चला।इस अवसर पर नोोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन की कुशलपाल चौधरी, मीनू खान, सतीश, कुलदीप शर्मा मोजूद रहे।
परामर्श के लिए आये लोगो में पाचन समस्या, असामान्य मोटापा, भोजन विकार जैसी सामान्य तकलीफ देखी गयी ।
पुरुषों में ज्यादातर खांसी, जुकाम, ब्रॉकइटिस , हाइपरटेंशन , डायबिटीज एवं मोटापे की शिकायत पायी गयी | कुछ मरीजों में जॉइंट पैन, आर्थराइटिस और स्किन प्रॉब्लम भी देखी गई | महिलाओं में कमजोर द्रष्टि, फीमेल ऑरगन्स का इन्फेक्शन, हार्मोनल एम्बलैंस , सर्वाइकल, एवं कमर दर्द पाया गया |
वहां उपस्थित डॉक्टर्स ने सभी मरीजों को कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियाँ को विस्तार से बताते हुए कहा की हम सभी को समय-2 पर अपने हाथ धोते रहने चाहिए , मुँह पर मास्क लगा कर ही बाहर निकलना चाहिए , सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना चाहिए तथा अनावश्यक बाहर जाने से बचना चाहिए.
हड्डी रोग विषेशज्ञ ने बताया वर्तमान की भागदौड़ वाली जिंदगी में सेहत समस्याएं, लगातार बढ़ रही हैं। इनमें हड्डियों से जुड़ी समस्याएं भी शामिल हैं। आम दिनों के साथ-साथ ठंड के मौसम में हड्डियों की समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा रोज 25 मिनट धूप में गुजारने से शरीर को पर्याप्त विटामिन डी मिलता है जो हड्डियां मजबूत करने के लिए जरूरी है।
इस कैंप में फेलिक्स हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ ने भी सक्रिय रूप से अपना पूरा सहयोग दिया और इस आयोजन को सफल बनाया |
इस शिविर में 38 पुरुषों, 29 महिलाओं एवं 8 बच्चों ने हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर से अपनी निःशुल्क जांच करवाई |
फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डी के गुप्ता ने वहाँ उपस्थित लोगों को यह आश्वासन दिया कि फेलिक्स अस्पताल भविष्य में इस तरह के निःशुल्क शिविर का आयोजन करता रहेगा। यह अस्पताल निःसंदेह दिन प्रतिदिन नोएडा क्षेत्र में रोगियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर रहेगा।