यूथ युनाइटेड फॉर चेंज इन्डिया" सम्मान समाहरोह का आयोजन दिल्ली टुडे ग्रुप द्वारा किया गया

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  गलगोटिया कॉलेज आफ इन्जीनियरिंग एड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नॉएडा के मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्ष डॉ० निरूपा लक्ष्मी को गलगोटियाज सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी क्लब के अंतर्गत किये गए सामाजिक कार्यो के लिए इन्टरनेशनल चेम्बर ऑफ मिडिया एंड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (आईसीएमईआई) ने लीडिंग लाइट सीरीज 2022 अवार्ड से सम्मानित किया है। "यूथ युनाइटेड फॉर चेंज इन्डिया" सम्मान समाहरोह का आयोजन दिल्ली टुडे ग्रुप द्वारा किया गया


था। इस कार्यक्रम का आयोजन नोयडा फिल्म सिटी के मारवा स्टुडियो में किया गया। जिसमे डॉ० निरूपा लक्ष्मी को सामाजिक कार्यों के लिए भारतीय वैज्ञानिक और डीआरडीओ के पूर्व निदेशक विलियम सेल्वामूर्ति, नोएडा फिल्म सिटी के अध्यक्ष संदीप मारवाह, गृह मंत्रालय भारत सरकार के उपायुक्त कौशल कुमार और इंटरनेशनल बॉक्सर सुनील सिवाच ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। अपनी इस उपलब्धि पर डॉ० निरूपा लक्ष्मी ने कहा कि मेरे सभी सामाजिक कार्यों में कॉलेज प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अवार्ड पाना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है ये सम्मान मुझे समाज के हित में कार्य करने के लिए और अधिक प्रोत्साहित करेगा।