नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी से मिलकर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन
व अन्य पदाधिकारियों ने 7 मार्च अंतिम चरण के मतदान के लिए शुभकामनाएं दी और 10 मार्च सरकार बनाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज सालासर बालाजी धाम में श्री दिनेश शर्मा जी से मुलाकात की गई और इसी बीच औपचारिक बातचीत के दौरान श्री शर्मा जी को विकास जैन ने अग्रिम शुभकामनाएं दी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए बालाजी महाराज से आशीर्वाद लिया l दिनेश शर्मा जी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों से बातचीत की और कहा कि हम बहुमत से सरकार बना रहे हैं और पहले से ज्यादा सीटें लेकर विजय होंगे l दिनेश शर्मा जी ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के द्वारा समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहां और भविष्य में प्रदेश को अधिक उन्नति के पथ पर ले जाने की प्रतिज्ञा ली l आज मुलाकात में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ,मनोज जैन, विनय जैन, प्रिंस ,दिनेश पंकज गर्ग, कपिल जैन, अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए l