नवरत्न फाउंडेशन्स ने एमिरात टेक्नोलॉजी के सहयोग से चतुर्थ कंप्यूटर शिक्षण केंद्र की शुरुआत की


कंप्यूटर शिक्षण केंद्र खुलने से गढ़ी चौखंडी के बच्चों के चेहरे खिले  


नोएडा (अमन इंडिया)। कंप्यूटर शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से गाँव गढ़ी चौखंडी के कमज़ोर वर्ग के बच्चों का इंतज़ार आज समाप्त हो गया जब नवरत्न फाउंडेशन्स के द्वारा कंचन पब्लिक स्कूल में एमिरात टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग नवरत्न के चतुर्थ कंप्यूटर शिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन एमिरात टेक्नोलॉजी के चेयरमैन श्री महेश मुंजाल, श्रीमती अरुणा मुंजाल , नोएडा लोक मंच के महासचिव श्री महेश सक्सेना एवं कंचन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन श्रीवास्तव के द्वरा सयुंक्त रूप से किया गया.इस अवसर पर नोएडा की अनेक समाज सेवी संस्थाओं से गुरिंदर बंसल, राजीवा सिंह, कर्नल चन्द्र शेखर तिवारी, कमलेश श्रीवास्तव, रंजन तोमर, श्रीमती विमलेश शर्मा, राजेश्वरी त्यागराजन, सुनीता खटाना, प्रिंस शर्मा, दीपा कुमारी, मनोज कटारिया, मीनाक्षी त्यागी, रामान्शु वर्मा, आर.के.सक्सेना, अनुरंजन श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, कर्नल अमिताभ अमित, प्रेरित मानसिंह, प्रेरणा सक्सेना, विभा बंसल, पद्मिनी कुमार, नवनीत, शेखर धर, नेहा शर्मा, सुनीता शुक्ल, महिमा भटनागर, शैल माथुर, अरविन्द श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, नीरज भटनागर, गुरजीत सिंह, ए.वी. मुरलीधरन, प्रीति श्रीवास्तव, शुभ्रांशु शेखर, अम्बुज सक्सेना, राकेश यादव, अजय मिश्रा, निशु मिश्र, दिनेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, अलका भट्ट, विक्रम सेठी, सोनू यादव एवं अधित भटनागर उपस्थित हुए. 

स्वागत उद्बोधन नवरत्न के मुख्य सरंक्षक अरविन्द श्रीवास्तव जी ने दिया और विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा के लिए नवरत्न को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प किया, नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव कंप्यूटर शिक्षण के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी की आश्वासन दिया की यह केंद्र निरंतर कार्य करता रहेगा जैसे नवरत्न के और प्रतिष्ठान कार्य के रहे हैं. मुख्य अतिथि श्री महेश मुंजाल ने अपने सहयोग को और आगे बढाने के लिए वादा किया और कहा की गढ़ी चौखंडी जैसे और गाँव में भी इसी तरह कार्य को आगे बढाया जायेगा, लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना एवं कर्नल चन्द्र शेखर तिवारी जी ने अपना आशीर्वाद दिया इसकी सफलता के लिए. धन्यवाद प्रस्ताव नवरत्न के वरिष्ट उपाध्यक्ष आर.के. सक्सेना जी ने प्रेषित किया. 

इस केंद्र में एमिरात टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 12 कंप्यूटर लगाये गये हैं जिसमें एक क्लास में 20 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे. सुबह विद्यालय के समय विद्यालय के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे और दोपर 2 बजे से रात्रि आठ बजे तक अन्य बच्चे. बड़े, महिलाएं कंप्यूटर शिक्षा ले पायेंगे. प्रत्येक कोर्स का समय छ: महीने रखा गया है. इस केंद्र के समन्वयक का कार्यभार श्री कमलेश श्रीवास्तव जी सम्हालेंगे।