स्वर्गीय शेर सिंह के नाम पर मार्ग का नामकरण


दिल्ली (अमन इंडिया)।


पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा सुभाष नगर रोड गांधी नगर की गली पुस्ते वाली का नामकरण स्वर्गीय श्री शेर सिंह डिब्बे वाले के नाम कर दिया गया है, शेर सिंह न सिर्फ एक व्यापारी थे बल्कि एक समाज सेवक भी थे उन्होंने अपनी संस्था द्वारा अनेक सामाजिक काम किये । निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता ने इस मार्ग का उद्घाटन किया , रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की स्वर्गीय श्री शेर सिंह हमेशा ही समाज सुधार के काम में जुटे रहते थे, उन्होने निम्नवर्ग की बेटियों का विवाह, निःशुल्क पुस्तक वितरण , नेत्र हेल्थ कैंप, मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन, बधिर रोगियों श्रवण यंत्र व समय समय पर भंडारा का आयोजन करते रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था साथ ही लालकिला पर होने वाली रामलीला कमेटी से जुड़े रहे ।​ ​उनके पुत्र अनिल, राजेश, विजय वर्मा ​व संचालक हरीश गुप्ता नगर निगम का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे पिता शेर सिंह ने हमेशा ही जरुरतमंदो की सेवा की है वे धार्मिक प्रवृति के इंसान थे उनके नाम पर इस मार्ग का होना ये बतलाता है की ये क्षेत्र कभी उनको भुला नहीं पायेगा​ ​इस अवसर पूर्वी दिल्ली की जानी मानी हस्तियां शामिल हुई ​​जिनमे ई॰डी॰एम॰सी॰​ ​के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल, विधायक गांधी नगर अनिल वाजपई, समाजसेवी सत्यभूषण जैन, अशोक आनंद वर्मा ,प्रेम कुमार जैन, दिलीप वर्मा व गिरिश सोनी प्रमुख है ​​​​।