गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गलगोटिया यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय "डेक्सटेरिक्स 3.0 इंटरनेशनल हाइब्रिड हैकाथॉन" के आयोजन का भव्य समापन
किया गया। इस हाइब्रिड हैकथॉन को स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग और जीयू स्टूडेंट काउंसिल की टेक्नोजैम टीम ने यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया। जिसमे २०० टीमों के लगभग ७०० से अधिक छात्रों ने "उद्योग और अनुप्रयोग" के अलग-अलग क्षेत्रों में से चुने हुए किसी एक विषय पर लगातार दो दिनो तक शोध कार्य किया। प्रतियोगिता के कई चरणों से गुजरने के बाद कुल ३६ टीमों ने फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिसमे से निर्णायक ज्यूरी ने ४ कैटेगरी के आधार पर १२ टीमों को विजेता घोषित किया। कृषि तकनीक श्रेणी में टीम 277 के स्मार्ट सिंचाई प्रणाली ने पहला स्थान, टीम अराई ने दूसरा स्थान और टीम डस्ट-आर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऑटो टेक ऊर्जा श्रेणी में पहला स्थान टीम टेक टाइगर्स को दूसरा स्थान टीम डी-8 के हाइड्रोलिक ट्रैफिक रिड्यूस सिस्टम को और तीसरा स्थान टीम गरुण को घोषित किया गया। फिन टेक श्रेणी में पहला स्थान टीम रेज कोडर्स दूसरा स्थान टीम इटरेटर्स और तीसरा स्थान टीम पाराडेन को मिला।स्वास्थ्य तकनीक श्रेणी में टीम न्योडिग को पहला स्थान टीम पैकफ्रा को दूसरा स्थान और टीम एक्सपिसन को तीसरा स्थान मिला। एसएचएल गलोबल के सहायक उपाध्यक्ष जसमीत सिंह सेठी ने समापन समाहरोह में मुख्य अथति के रूप में शामिल होकर सभी विजेता टीमों को पुरुस्कार राशि, ट्राॅफी और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागीयों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विश्विद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने मुख्य अथिति को धन्यवाद दिया और हैकाथॉन के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। इस दौरान प्रति कुलपति डॉ० अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार नितिन गौड, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० एके जैन, कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ० मुनीश सभरवाल, डॉ अमिताभ भट्टाचार्य और विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे।