नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेवा निर्मित 2 महिला कर्मी शकुंतला व जयबती का विदाई समारोह

नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेवा निर्मित 2 महिला कर्मी श्रीमती शकुंतला व श्रीमती जयबती का विदाई समारोह



जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा सेक्टर 39 कंपाउंड में किया गया जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक जन स्वास्थ  विजय रावल और पूर्व अध्यक्ष नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन चौधरी राजकुमार सिंह, पूर्व महासचिव महेश चंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, थान सिंह, विजेंद्र लोहिया व स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र, अतुल विश्राम, lअमरजीत, आदि के द्वारा सेवानिवृत्त हो रही दोनों महिला कर्मियों का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया तथा जल विभाग के वरिष्ठ साथी  जयप्रकाश,  ओमकार, व श्री राम दुलार, का विदाई समारोह जलापूर्ति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी द्वारा जल कंपाउंड सेक्टर 5 में किया गया जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक एके वरुण, सत्येंद्र गिरी, संजय पाराशर, निगम जी, अमित यादव, अनिल वर्मा, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार तथा सेवानिवृत्त कर्मियों राजेंद्र शर्मा, सुखराम आदि सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे चौधरी राजकुमार द्वारा संबोधन में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भविष्य में स्वस्थ व खुशहाल रहने की कामना करते हुए कहा गया कि यदि भविष्य में कभी भी कोई कार्य पड़ता है तो वह सदैव उनके लिए तत्पर रहेंगे तथा एक सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों व धर्मपाल भाटी जी का धन्यवाद किया गया