लखनऊ (अमन इंडिया) । अपना दल (एस) पार्टी कार्यालय लखनऊ में पार्टी अध्यक्षा व भारत सरकार में मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव में जीतकर आये स्वागत अभिनंदन समारोह में सभी 12 प्रत्याशियों को सम्मानित किया
गया। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष आशीष पटेल एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थें।
बैठक में अपना दल (एस) के 12 विधायक के साथ उत्तर-प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में मज़बूत और उपयोगी सरकार का गठन एवं प्रदेश में जनतांत्रिक और लोकतांत्रिक लाभ हेतु शासन और प्रशासन में जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी आदि पर चर्चा हुई। इस अवसर पर शोहरतगढ़ से नवनियुक्त विधायक विनय वर्मा ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया ।
साथ ही देश के यशस्वी नेतृत्वकर्ता मोदी जी को और मज़बूत बनाने व राष्ट्रवादी विचारधारा का व्यापक प्रसार हेतु कई मुद्दों पर मंथन किया गया।