तापमान में उतार-चढ़ाव लापरवाही कर देगी बीमार: फेलिक्स अस्पताल


नोएडा(अमन इंडिया)।


एक बार फिर से मौसम में बदलाव हो रहा है। जहां रात में ठंड बनी हुई तो दिन में धूप निकलने से गर्मी का अहसास हो रहा है। तापमान में यह उतार चढ़ाव स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। थोड़ी भी लापरवाही रोगग्रस्त बना रही है। हर उम्र के लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है। मगर बच्चों व बुजुर्गों पर ठंड का असर ज्यादा दिखने को मिल रहा है।

फेलिक्स अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर नीलभ प्रताप सिंह का कहना है कि अभी खानपान और पहनावे में बदलाव करना खतरनाक हो सकता है। गर्म कपड़े पहनना, गुनगुने पानी से नहाना, घर से बाहर निकलते समय शरीर को अच्छी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहनना जरूरी है। क्योंकि तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में लापरवाही होने की भारी गुंजाइश है। यह लापरवाही बीमार कर सकती है। अच्छा रहेगा कि इस मौसम में सावधानी बरती जाए।

लोगों ने दिन हल्के कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। जबकि इस मौसम में ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे हैं। सुबह और शाम सावधानी जरूरी है। फिलहाल हल्के कपड़े पहनने और ठंडे पानी से नहाना खतरनाक हो सकता है।

----

इस समस्या से बच्चे से लेकर मरीज तक हो रहे परेशान :

इन दिनों आने वाले मरीज बुखार, नाक बहने, अस्थमा, दिल के रोगी, गले में खराश व दर्द, कान में दर्द, सिरदर्द, बार-बार छींक आने, सूखी खांसी व सुस्ती आदि से परेशान हैं। फेफड़ों व सांस की नली में संक्रमण से पीड़ितों की लंबी हैं। उनमें थूक निगलने में परेशानी, आवाज में भारीपन, सीने में जलन व दर्द, सांस लेने में परेशानी की शिकायत देखी जा रही है। इनमें दमा के मरीजों भी अधिक हैं। सीने में संक्रमण, जकड़न व निमोनिया से पीड़ित बच्चों की तादाद बढ़ी है। इसमें छह माह से दो साल तक के बच्चों की संख्या अधिक है।