नोयडा (अमन इंडिया)।
सपा नोएडा महानगर की मासिक बैठक आज 28 फरवरी 2022 को महानगर कार्यालय सेक्टर 9 में महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में संपन्न हुआ, महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं को चुनाव में दिए गए उनके योगदान वह उनके किए गए मेहनत के लिए धन्यवाद दिया , दीपक विग ने कहा की पिछले चुनाव में शहरी क्षेत्र (सेक्टर, ग्रुप हाउसिंग, झुग्गी) से समाजवादी पार्टी को लगभग 15 से 16000 वोट मिले थे लेकिन इस बार हम भारी वोटों से यहां बढ़त हासिल कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र (गांव व कच्ची कॉलोनी) से समाजवादी पार्टी को लगभग 42 से 43000 वोट मिले थे यहां पर भी जनता का पूरा समर्थन हमें इस बार मिला है और यहां पर भी हम भारी वोटों से बढ़त हासिल करने में सफल होंगे, पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है और समाजवादी पार्टी की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है नोएडा की सीट हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं जो कि एक ऐतिहासिक रिजल्ट होगा, मंच का संचालन मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने किया व सभा को प्रमुख लोगों ने भी संबोधित किया,मासिक बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में दीपक विग, उपाध्यक्ष शकील सैफी गौरव चाचरा, विपिन अग्रवाल, शैलेंद्र बरनवाल, मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव, प्रदीप बोहरा, अरविंद चौहान,मुफ्ती मुबारक,सुनीता शारदा, बाबूलाल बंसल,अतुल यादव, कौशल्या भट्ट,मुन्ना आलम ,अजीम अली जैदी, परवेज, नदीम, अभिषेक यादव, रोजी लांबा ,शबनम गुप्ता, राजबाला, सोनिया शर्मा, सज्जाद, अशफाक, बाबू मानसी, नूर हसन ,इरशाद अहमद ,आशीफ नूरानी, मुख्य रूप से मौजूद रहे