एक्सपो सेंटर में 27 मई को डायनासोर प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र साबित होगी

 नोएडा में डायनासोर प्रदर्शनी 27 मई को

नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर में 27 मई को आयोजित होने वाली डायनासोर प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र साबित होगी


। इस प्रदर्शनी का आयोजन अफ्रीका की डिनो एक्सपो द्वारा किया जा रहा है। भारत में डायनोसोर पर यह पहली प्रदर्शनी है। जो नोएडा में आयोजित की जा रही है।

आज सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एक्सपो सेंटर के निदेशक जय मनीष शर्मा ने यह जानकारी दी।

पत्रकार वार्ता में आयोजन कमेटी की मुखिया रंजना चितकारा व चारू वाष्र्णेय ने बताया कि यह प्रदर्शनी 26 जून तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की आदमकद डायनासोर की प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां पर आम लोगों के लिए टिकट की व्यवस्था रहेगी। वहीं दिल्ली तथा एनसीआर के पब्लिक स्कूलों में छात्रों को मुफ्त टिकट की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र साबित होगी वही डायनासोर के बारे में लोगों को विभिन्न तरह की जानकारियां भी उपलब्ध कराएगी

इस मौके पर डिनो एक्सपो के चेयरमैन डेविड हून ने भी अफ्रीका से ऑनलाइन पत्रकारवार्ता में शिरकत की।