10 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लिया

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  आगामी 10 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी


एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने दनकौर में पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण चुनाव प्रक्रिया में जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों को आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संबंधी कार्य पूरा करने के दिए निर्देश ज्ञातव्य हो कि 9 फरवरी को विधानसभा जेवर के लिए किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना जनपद गौतम बुद्ध नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग के मंतव्य के अनुसार सफल बनाने एवं मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के द्वारा सभी व्यवस्थाओं का स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव संबंधी समस्त कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय पर पूरे कराए जा सकें। इस कड़ी में आज जिला निर्वाचन अधिकारी किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर पहुंचे जहां से 9 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए जेवर विधानसभा के मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। पोलिंग पार्टियां रवाना होने के संबंध में की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये गहनता के साथ जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान पार्टियों को रवाना करने में जिन जिन अधिकारियों की भूमिका है उनके द्वारा अपने अपने समस्त कार्य निर्धारित समय पर पूरा करते हुए समय से पार्टियों को रवाना किया जाए ताकि सभी मतदान पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थान पर समय पर पहुंच सकें। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टी के समस्त मतदान कार्मिक सभी सामग्री एवं ईवीएम मशीन की गहनता के साथ जांच करते हुए ही अपनी पार्टी को रवाना करेंगे ताकि मतदान के दिन सभी मतदेय स्थलों पर कुशलता पूर्वक मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने वाहन व्यवस्था से जुड़े हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहन 1 दिन पूर्व स्थल पर खड़े होने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए ताकि सभी पोलिंग पार्टी ससमय रवाना हो सके। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।