एस डी बाल विधा मंदिर स्कूल मे मकर सक्रांति के अवसर पर जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर वितरण किया

 

नोएडाl एस डी बाल विधा मंदिर स्कूल के प्रांगण मे मकर सक्रांति के अवसर पर जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया


गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप मित्तल, अरविंद शर्मा, विजय भारद्वाज एवं सतनारायण गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे स्कूल के सभी 260 बच्चों को हर वर्ष की तरह स्वेटर बाटें गये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी संदीप मित्तल ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता और दान करना धर्म का कार्य है। उन्होंने स्कूल संचालन समिति सनातन धर्म सभा सेक्टर 55-56 नोएडा का आभार व्यक्त किया कि वह जिस प्रकार बच्चों को पढ़ाने का कर कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है और जिस प्रकार स्कूल की कक्षाओं को बनाया गया वह प्राइवेट स्कूलों के समक्ष है। अध्यक्ष सतनारायण गोयल ने बताया कि स्कूल में लगभग 260 बच्चों को कक्षा प्रथम से आठवीं तक शिक्षा दी जाती है और कक्षा आठवीं के पश्चात समति द्वारा ही आगे की शिक्षा के लिए इन्हें विभिन्न स्कूलों मे दाखिला दिलवाया जाता है ओर सभी छात्रों को किताबें एवं ड्रेस मुफ्त दी जाती हैं। इस अवसर पर प्रियंका , चांदनी,सोनिया एवं अन्य शिक्षक उपस्तिथ रहे।