राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पीएचडी डिग्री से डॉ० ब्रह्मानन्द अग्रवाल सम्मानित किया

 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पीएचडी डिग्री प्राप्त करते डॉ० ब्रह्मानन्द अग्रवाल


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।


गलगोटियाज विश्विद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अध्यापक डॉ० ब्रह्मानन्द अग्रवाल को प्रदेश के अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल  आनन्दीबेन पटेल ने पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया। प्रोफ़ेसर अग्रवाल ने अपनी पीएचडी पीजी आईईटी लखनऊ के डीन प्रोफेसर डा० शैलेन्द्र सिन्हा के निर्देशन में पूरी की है। डॉ० ब्रह्मानन्द अग्रवाल ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटियाज विश्विद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। समारोह में विशिष्ठ अथिति के तौर पर आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर डा० संजय गोविंद धांडे और अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा० विनीत कंसल विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ० बह्मानदं की इस सफलता के लिए गलगोटियाज विश्विद्यालय की कुलपति डॉ प्रीति बजाज, उपकुलपति डॉ० अवधेश कुमार, डॉ० पी के शर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह नैन ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।