सपा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष ने किया सुनील चौधरी का याकूबपुर गांव में स्वागत



नोएडा (अमन इंडिया)। सपा नोएडा ग्रामीण के पूर्व के अध्यक्ष रेशपाल अवाना के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नोएडा से प्रत्याशी सुनील चौधरी का याकूबपुर गांव में स्वागत किया गया। सपा नेता रेशपाल अवाना ने बताया की गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने सपा नेता का स्वागत किया है ।सपा नेताओं ने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर गांव के विकास का जो वादा है उसको पूरा किया जाएगा। अब की बार ग्रामीण सपा को जीता कर विधानसभा भेजेंगे। इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार भारी बहुमत से आ रही है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं प्रदेश के अंदर गांव का पूरी तरह से विकास किया जाएगा, वहां मौजूद मुख्य लोगों में रेस पाल अवाना ,रणधीर चौधरी, योगेश भाटी, जय वीर बाबा, जलीस अल्वी,सुंदर भाटी ,अजब सिंह नागर, नसरुद्दीन सैफी, कवित गुर्जर, नितिन भाटी मुख्य रूप से मौजूद रहे।