मानवाधिकार एव अपराध नियंत्रण संगठन टीम द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस पर झंडा वन्दन किया

 नोएडा (अमन इंडिया)। गौतम बुद्ध नगर मानवाधिकार एव अपराध नियंत्रण संगठन टीम द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस पर झंडा वन्दन किया


गया संगठन के विस्तार के साथ साथ तमाम प्रदेसो में झंडा वन्दन किया गया और संकल्प लिया गया कि संगठन इसी तरह बड़ चढ़ कर सामाजिक सेवा और कार्य करता रहेगा ,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह,उपाध्यक्ष अर्जुन अरोड़ा, महासचिव आकाश शर्मा,महासचिव सुनील दत्त कौशिक,सलाहकार सूरज पाल,अजय राजपूत,कृपाल सिंह,देव सिंह,सुमित कुमार,सिद्धार्थ गुप्ता,गोविंद प्रजापति सभी पदाधिकारि एव सदस्य शामिल हुए।