2021 में देश में 49 हाथियों का हुआ शिकार


समाजसेवी रंजन तोमर को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने दी जानकारी 

नोएडा(अमन इंडिया)।  समाजसेवी एवं अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो में लगाई गई एक आरटीआई से कई चौंकाने वाले और दुखद खुलासे हुए हैं , 2021 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल 49 हाथियों का शिकार हुआ है , जिसमें सर्वाधिक शिकार आसाम में हुआ है जहाँ 9 हाथियों को शिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया , 15 शिकारियों को इस दौरान गिरफ्तार किया गया , इसके बाद इसके बाद पश्चिम बंगाल , ओडिशा एवं तमिल नाडु का नंबर आता है जहाँ 8 - 8 हाथियों का शिकार किया गया है , यहाँ शिकारियों को गिरफ्तार करने की संख्या क्रमशः 11 ,13 और 17 है , उत्तराखंड और कर्णाटक में 3 -3 शिकार हुए और क्रमशः 4 और एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया। वहीँ केरल एवं अरुणाचल में 2 -2 हाथियों का शिकार हुआ।  कुल मिलकर साल भर में 49 हाथियों का शिकार हुआ और 77 शिकारी गिरफ्तार हुए।  


हाथी पर्यावरण के लिए ज़रूरी क्यों हैं ?

हाथी 24 घंटे में औसतन 50 से 10 किलोमीटर तक जंगल में चल लेता है. यह पेड़ पौधों की पत्तियां और फल खाता है. जब वो एक जगह से दूसरी जगह पर जाता है तो उसके गोबर के रास्ते एक जगह के पेड़-पौधों के बीज दूसरी जगह पहुंचकर उग जाते हैं. इस तरह वो जंगल को बढ़ाने और उसे अलग-अलग तरह के पौधों से समृद्ध करने का काम करता है.

 तोमर ने कहा है की वह जल्द ही ज़्यादा शिकार होने वाले राज्यों के सम्बंधित मंत्रियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगेंगे एवं भारत सरकार को भी बाबत जानकारी देते हुए उनसे इनके बचाव की अपील करेंगे